दिल्ली पुलिस के एएसआई का बेटा रोहित तोमर एक साथ दो-दो लड़कियों को धोखा ही नहीं दे रहा था, बल्कि उसने एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था. लड़की की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार हुए रोहित तोमर को लेकर उसकी पहली गर्लफ्रेंड के बाद दूसरी लड़की ने भी जो खुलासा किया है, वो खून खौलाने वाला है. रोहित की ज़्यादती का शिकार हुए दोनों लड़कियों की मानें तो इंसान की सूरत में वो एक चलता-फिरता दरिंदा था. देखिए पूरा वीडियो......
Rohit Singh Tomar, the 21-year-old son of suspended policeman Ashok Kumar Tomar, was cheating two girlfriends at a time. He raped a girl after promising to marry her. His both girlfriends has come out and speaks about the incidents. Watch whole video of PCR....