एक लूट को सुलझाने के लिए पुलिस कितनी मशक्कत करती है, इसकी मिसाल हाल ही में देखने को मिली. पुलिस ने दस लाख की एक लूट को सुलझाने के लिए एक दो नहीं बल्कि सात सौ स्कूटी का डाटा खंगाल डाला और इस वारदात को सुलझा दिया. दिल्ली में 22 जुलाई को दस लाख रुपये की लूट हुई और बदमाश लूटपाट करने के बाद आराम से मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की और वारदात के लगभग दस दिन बाद मामला सुलझा लिया. पीसीआर में जानें पूरा मामला.
Police cracked a Rs 10 lakh loot case in the national capital within 10 days with the help of the number plate of the scooty involved in the crime. In order to nab the robbers, police checked nearly 700 vehicles and solved the case. Watch PCR to know more details.