scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: पुलिस की गिरफ्त में आकर बंद हुई फ़र्ज़ीवाड़े की दुकान

पीसीआर: पुलिस की गिरफ्त में आकर बंद हुई फ़र्ज़ीवाड़े की दुकान

दुनिया में ठगों की अपनी अलग ही एक दुनिया है. वो भोले भाले और शरीफ़ लोगों की दौलत पर डाका डालने के लिए कई बार ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते हैं कि सच्चाई जान कर बाहर की दुनिया हैरान रह जाती है.तो आज पीसीआर में बात ऐसे ही कुछ ख़ास ठगों की, जिन्होंने दूसरों को लूटने के लिए अपने जिस्म पर फ़र्ज़ीवाड़े की वर्दी सजा ली.लेकिन कहते हैं कि ना किसी गुनहगार का राज़ फ़ाश करने कि लिए सिर्फ़ एक ही ग़लती काफ़ी होती है, तो इनसे भी वो गलती हुई और ये पकड़े गए. दिखाएंगे फ़र्ज़ीवाड़े के उस्तादों की पूरी कहानी.

Today in PCR we will show you the story of the thugs who have looted the wealthy, innocent men in very unique and shocking way. We will expose those thugs, whose robbery have shocked the police as well. Watch video

Advertisement
Advertisement