पीसीआर में आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के चोरों की ऐसी कहानियां दिखाने जा रहे हैं जो किसी अजूबे से कम नहीं हैं. मिसाल के तौर पर एक चोर केवल कारें इस वजह से चुराता था क्योंकि उसे कार का एसी चलाकर सोना होता था. वहीं एक दूसरा चोर मर्सडीज की ट्रायल के बहाने उसे उड़ा ले गया.