आज बात उन चोरों की जिनकी करतूत देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें तीन का आंकड़ा बेहद पसंद है. पहले दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के तीन फ्लैटों में चोरी और अब जसोला की सोसायटी के तीन फ्लैटों पर हल्ला बोल, दोनों वारदात में चोरों ने घरों का ताला तोड़ा और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. बस फर्क ये रहा कि एक जगह दिन के उजाले में तो दूसरी जगह रात के घुप अंधेरे में वारदात हुई.