दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले जब पूरे शहर की सुरक्षा चाक-चौबंद थी, अचानक शहर के रोहिणी इलाक़े में हुई एक क़त्ल की वारदात ने लोगों को डरा दिया. क़त्ल दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत का हुआ. लेकिन इससे पहले कि पुलिस क़ातिल तक पहुंच पाती, उसने हरियाणा के गन्नौर में खुद को गोली मार कर जान दे दी. मगर, जब क़त्ल और खुदकुशी की इस दर्दनाक कहानी से पर्दा हटा तो सच्चाई जान कर लोग सन्न रह गए. देखें वीडियो.