scorecardresearch
 
Advertisement

PCR:मयूर विहार में मिली लापता टैटू आर्टिस्ट की लाश

PCR:मयूर विहार में मिली लापता टैटू आर्टिस्ट की लाश

22 साल का टैटू आर्टिस्ट बबलू करीब हफ्ते भर पहले अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. हद तो तब हो गई, जब दोस्तों ने भी उसके बारे में कोई खबर होने से इनकार कर दिया. लेकिन हफ्ते भर बाद जिस हालत में बबलू की लाश मिली, वैसा कोई ख्वाबों में भी नहीं सोच सकता था. उसके तीन टुकड़े किये जा चुके थे.

Almost 1 week ago, 22 years old, tattoo artist, Bablu was planning to go out with his friends. In fact, he informed in his house that he is going out with his friends. Since then nobody has heard anything about him, no one has seen him. When his friends were asked about him, they denied any information regarding Bablu. But, a week later, dead body of Bablu has been found. The body was chopped into 3 parts.

Advertisement
Advertisement