हमारे देश में गुरु का दर्जा बहुत ऊपर है, कहा जाता है कि बगैर गुरु के ज्ञान पाना भी नामुमकिन है लेकिन अगर कोई गुरु ऐसा हो, जो अपने शिष्यों को सीधे जुर्म की अंधी गलियों में धकेल दें, तो इसे आप क्या कहेंगे? दिल्ली के एक लुटेरों का गैंग कुछ ऐसा ही है. इस गैंग में एक टीचर ने अपने शिष्यों के साथ मिलकर लोगों की लूटपाट को अपना धंधा बना रखा था, लेकिन आखिरकार जुर्म के मास्टरजी का भांडा फूट ही गया. देखें- ये पूरा वीडियो.