एक तरफ पाकिस्तान की शह पर कश्मीरी आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर हमारे 40 से ज़्यादा जवानों को शहीद कर दिया, दूसरी तरफ़ अब कुछ कश्मीरी आतंकवादी यूपी के इलाक़ों में टार्गेट किलिंग करने की साज़िश रच रहे हैं. ये खुलासा किया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिसने पिछले दिनों दो कश्मीरी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. असल में इन आतंकियों ने पश्चिमी यूपी के कुछ तस्करों से हथियार खरीदे और इन्हीं हथियारों से वो कुछ ख़ास लोगों को टार्गेट करने की साज़िश रचने में जुटे थे.
On one hand a convoy of CRPF was attacked by Kashmiri terrorist. The attack claimed the life of 40 CRPF jawans and on the other hand, Kashmiri terrorists are conspiring to do target killing in Uttar Pradesh. This shocking information has been revealed by the special cell of Delhi Police, who few days back have arrested two Kashmiri terrorists. Watch Video.