scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: ठक-ठक गैंग का शिकार बनी पूर्व क्रिकेटर की पत्नी

PCR: ठक-ठक गैंग का शिकार बनी पूर्व क्रिकेटर की पत्नी

दिल्ली के ठक-ठक गैंग का ख़ौफ अब पुरानी बात बन चुकी है लेकिन हक़ीकत यही है कि तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस ठक-ठक गैंग पर नकेल नहीं कस पा रही है और गुनहगार कहीं ना कहीं हाथ मार कर चले ही जाते हैं. ताज़ा मामला पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार का है, जहां ठक-ठक गैंग ने एक शख्स से ट्रैफिक के बीच में मोबाइल फ़ोन लूट लिया और फिर रंगे हाथ पकड़े भी गए. इसके बाद इस गैंग के बदमाश ने जो खुलासा किया, उसने सभी को चौंका दिया.

In the Nirman Vihar area of Delhi, goons of Thak Thak gang have attacked the woman. She was in her car when they snatched the mobile and wallet of the woman from the car. Though, they have caught red handed. The revelation by the goon about the gang has left everyone in shock.

Advertisement
Advertisement