scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: दिल्ली की सड़कों पर ठक-ठक से बचके!

PCR: दिल्ली की सड़कों पर ठक-ठक से बचके!

दिल्ली के ठक-ठक गैंग के खौफ की बात अब पुरानी हू चुकी है, लेकिन सच्चाई यही है कि तमाम कोशिशों के बाद भी पुलीस ठक-ठक गैंग पर कोई नकेल नहीं लगा पाती और गुनेहगार कहीं न कहीं हाथ मार कर चले जाते हैं. ताजा मामले दिल्ली के निर्माण विहार का है जहां ठक- ठक गैंग ने एक आदमी से ट्रैफिक में मोबाइल फोन तो छीन लिया लेकिन रंगों हांथ पकड़ा भी गया. देखें रिपोर्ट.

The terror of Thak-Thak gang in Delhi is now an old thing. The recent incident of Thak-Thak gang happened in Nirman Vihar area of Delhi where two men of Thak-Thak gang almost snatched a mobile phone from a person in traffic. After snatching the phone, those thieves were trying to escape the place, but caught red handed by a Police Constable. Watch full report.

Advertisement
Advertisement