scorecardresearch
 
Advertisement

PCR:सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई ठक-ठक गैंग की ठगी

PCR:सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई ठक-ठक गैंग की ठगी

किसी भी कारोबार के लिए कुछ ना कुछ निवेश तो करना ही पड़ता है, लेकिन कोई लूट या ठगी के लिए भी कुछ निवेश करता हो, ये सोचना अजीब लगता है, मगर नोट बिखेर कर लूटनेवाले इस ठक-ठक गैंग की फितरत ही कुछ ऐसी है. इस गैंग के बदमाश जिस कार या फिर उसमें बैठे शख्स को टार्गेट करते हैं, उसके आस-पास नोट बिखेर कर उसे लालच के जाल में फंसाते हैं, और फिर जैसे ही शिकार नोट बीनने अपनी कार से नीचे उतरता है, पीछे से उसकी कीमती चीजे गायब कर देते हैं.

For any business it is important to invest something, but it is strange to think that someone is investing for robbery. Thak-Thak gang in Delhi is one of its kinds of robbery gang. The gangsters of this thak-thak gang, lure their targets, by spreading money around the car of the targets, and as soon as the car owner or car driver steps down from their car, this thak-thak gang, steals all the valuables, from the car.

Advertisement
Advertisement