scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: जब चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए की ऐसी हरकत

PCR: जब चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए की ऐसी हरकत

दिल्ली के टैंक रोड मार्किट में बीती रात कार सवार चोरों ने एक दुकान के अंदर जमकर उधम मचाया. चोर  दुकान के दो शटर और ताले तोड़ उसमें दाखिल हुए और दुकान की तिजोरी तोड़ सारी नगदी पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद चोरो ने दुकान के अंदर सभी सामान से अपना फिंगर प्रिंट साफ किया और फिर फरार हो गए. चोरों की ये हरकते दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. देखिए पीसीआर.

Thieves enters inside a shop situated in Tank Road, Delhi. Thieves breaks two shutters and locks of shop and then takes out all the cash put inside the locker of shop. Not only this thieves have cleared all their finger prints after this whole crime. CCTV installed inside shop, catches whole robbery, watch video.

Advertisement
Advertisement