scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: 80 वर्ष का होने के बावजूद, ये चोर डटा है गुनाह के रास्ते पर

पीसीआर: 80 वर्ष का होने के बावजूद, ये चोर डटा है गुनाह के रास्ते पर

वैसे तो दिल्ली में न जाने कितने चोर काम कर रहे होंगे लेकिन कुछ ऐसे हैं जो अपने कारनामों से अपनी छाप छोड़ जाते हैं. उनमें सबसे दिलचस्प है उम्र के 80 बसंत देखने वाला वो चोर जो अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद गुनाह के रास्ते को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. जेल से जो उसका नाता बना है वो लगता है उसके मरने के बाद ही छूटेगा.

There are many thieves are active in Delhi, but some of them do crimes that hits our minds sometimes. One thief is active in Delhi who is on the 80s of his age but not ready to leave the road of crime. to know more about this thief, watch PCR.

Advertisement
Advertisement