साइबर सिटी गुरुग्राम के करीब अरावली की पहाड़ियों से आई एक खबर ने मंगलवार की सुबह हर किसी को चौंका दिया. खबर थी ही कुछ ऐसी. इन पहाड़ियों से सुबह-सुबह तीन लोगों की लाशें बरामद हुईं. ये लोग एक रोज पहले ही यहां लकड़ियां चुनने गए थे, लेकिन तीनों की ये मौत जितनी अजीब थी, उतनी ही हैरान करने वाली थी. इन तीनों के साथ पहाड़ियों में गए चौथे शख्स का रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाना लोगों को चौंकाता है. तो क्या ये लोग किसी जंगली जानवर का शिकार हुए या फिर किसी इंसानी साज़िश का? देखिए पूरा वीडियो....