सोशल मीडिया पर इन दिनों Tik Tok का जबरदस्त क्रेज़ है, लेकिन यही क्रेज़ एक शख्स को ऐसी लगी कि ये शौक सनक में बदल गई. बस फिर क्या था? वो कभी कर्नल बनता, तो कभी डॉक्टर, कभी पुलिसवाला, तो कभी वकील. इस तरह अलग-अलग ड्रेस के वीडियो बना कर वो उन्हें Tik Tok पर डालता था. लेकिन ऐसी एक ड्रेस उसे इतनी पसंद आई कि उसने सिर्फ़ इसका वीडियो Tik Tok पर ही नहीं डाला, बल्कि उस ड्रेस के फायदे भी उठाने लगा. और ये ड्रेस था पायलट का. लेकिन एक रोज़ वो हो गया, जो उसने सोचा नहीं था.