पुलिस की थर्ड डिग्री की तरह कोरना वायरस का थर्ड स्टेज भी बेहद खतरनाक है. इस स्टेज में आकर ये वायरस बड़ी तेज़ी से लोगों को अपना शिकार बनाता है. जिस तरह थर्ड डिग्री पर उतर आई पुलिस जुर्म कबूलवाने के लिए सारी हदों से आगे निकल जाती है, ठीक उसी तरह अपने थर्ड स्टेज में आकर कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी लेवल पर फैलने लगता है और लोग कई गुना ज़्यादा रफ्तार से कब इसके शिकार हो जाते हैं, खुद उन्हें भी पता नहीं चलता. इसलिए कोरोना वायरस के थर्ड स्टेज से बचना है, तो बस एक ही तरीका है, लोगों का एक दूसरे से दूरी बना लेना और दूरी बनाने का सबसे बढ़िया तरीक़ा है, खुद को घरों में क़ैद कर लेना.