गुरुग्राम पुलिस नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर काफी सख्त है. ट्रैफिक पुलिस की कई टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान कर रही हैं. कभी कुछ सौ रुपये में होने वाले चालान अब हजारों में पहुंच चुके हैं. नियमों को तोड़ रहे एक ट्रैक्टर का पुलिस ने पांच या दस हजार नहीं बलकि 59 हजार रुपये का चालान काट दिया. वैसे पुलिस इससे पहले एक ऑटो का भी साढ़े 32 हज़ार रुपये का चालान काट चुकी है. पीसीआर में जाने पूरा मामला.
The new traffic rules posing a big challange to the people now a days. A day after the scooty rider fined Rs 23,000, now a tractor trolley driver in Gurugram was fined a whopping Rs 59,000 for violating several traffic norms. The fine amount was calculated according to the newly amended Motor Vehicles Act. The amendments have significantly increased fines for various traffic offences. Watch PCR for more details.