बेटियों की कोख में ही जान लेने वाले धंधेबाज अपने धंधे में बेहद सावधान रहते हैं और खुद को पुलिस और प्रशासन से बचाए रखने के लिए कई घेरों में अपना काम करते हैं. सोनीपत के स्वास्थ्य विभाग की मेहनत का ही नतीजा है कि उनकी छापेमारियों की वजह से लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर और दलालों के बीच ख़ौफ पैदा हो गया है और अब वो हरियाणा छोड़कर दिल्ली और यूपी से अपना धंधा चला रहे हैं. हालांकि टीम ने यूपी और दिल्ली में भी ढील नहीं छोड़ी है और वो ऐसे लोगों को चुन-चुन कर अपना निशाना बना रही है. देखिे पूरा वीडियो....