scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: 4 लोगों की अजीब मर्डर मिस्ट्री, 2 साल बाद सुलझी

PCR: 4 लोगों की अजीब मर्डर मिस्ट्री, 2 साल बाद सुलझी

दो साल पहले दिल्ली से चार लोगों का एक परिवार रहस्यमयी तरीक़े से गायब हो जाता है. एक रोज़ बाद बेटी की लाश यूपी की एक नहर से मिलती है, जबकि बाकी के तीन लोगों का कोई भी पता नहीं चलता. यूपी पुलिस मामले को ऑनर किलिंग करार देते हुए कहती है कि बाप-मां और भाई ने मिलकर ही लड़की की जान ली और फिर खुदकुशी कर ली, लेकिन अब दो साल बाद मामला अचानक सिर के बल खड़ा हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की ऑनर किलिंग की थ्योरी को खारिज कर कहा है कि उन सभी के सभी चार लोगों का क़त्ल हुआ था. देखिए पीसीआर का पूरा वीडियो..

The murder mystery surrounding the death of a 23-year-old school teacher and her three other family members has been solved by the Uttar Pradesh Police after two years after the incident. Prime accused Abhishek Pal, a resident of Wazirabad village along with a local goon named Mannu had killed all the four members of the family by strangulating them using a clutch wire, police said. See the whole video of PCR programme

Advertisement
Advertisement