दिल्ली के नरेला के हौलंबी कलां में बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. कत्ल की एक मोबाइल क्लिप सामने आई है जिसमें दो बदमाश वैन ड्राइवर को गोली मार कर भागते हुए दिख रहे हैं. ये क्लिप वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फ़ोन से शूट कर ली. देखिए कैसे बीच सड़क बदमाश बेखौफ होकर पिस्टल निकालकर फायर करते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं. स्कूल वैन में क़त्ल की ये वारदात छुट्टी से ऐन पहले हुई. अगर क़त्ल के वक्त वैन में बच्चे बैठे होते तो शायद तस्वीर और भयानक हो सकती थी. ऐसी तस्वीरें दिल्ली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करती है.