ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक मासूम की जमकर पिटाई होती रही लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इलाके में कुछ बच्चे खेल रहे थे. अचानक किसी बात को लेकर दो बच्चों में झगड़ा हो गया तो उसने अपने परिवार वालों को सूचना दी. एक बच्चे का पिता मौके पर आया और उसने अपने बेटे से कहा कि जिससे उसकी मारपीट हो रही है उसकी वो जमकर पिटाई करे. इसके बाद एक बच्चे की डंडों से जमकर पिटाई होने लगी. बच्चा जोर-शोर से चिल्लाने लगा और मदद के लिए लोगों को आवाज लगाने लगा. बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.