पीसीआर में आज बात करेंगे कार चोरों की. जब-जब आप अपनी कार को पार्क करते हैं आपको इसी बात की फिक्र लगी रहती है कि कहीं कार चोरी न हो जाए. तमाम सिक्योरिटी फीचर को ये चोर चुटकियों में नाकाम कर देते हैं. कोई BMW जैसी लग्जरी कार को केवल इस वजह से चुराता है क्योंकि उसकी ख्वाहिश थी कि वो कभी BMW कार चलाए. कई गैंग तो ऐसे हैं जो दिनदहाड़े कार चुराने में क्रेन का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को लगता है कि ट्रैफिक पुलिस किसी की कार को उठा कर ले जा रही है, जबकि चोर वारदात को अंजाम दे रहे होते हैं. पीसीआर में आज ऐसे ही शातिर कार चोरों से आपको मिलवाएंगे, देखिए वीडियो.