दिल्ली के ज्योतिनगर में हुए इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी राजुल गुप्ता के क़त्ल का मामला उलझ गया है. पुलिस को इस मामले में कुछ संदिग्ध क़ातिलों की एक सीसीटीवी फुटेज ज़रूर हाथ लगी है, लेकिन पुलिस के पास इसके अलावा क़ातिलों के बारे में और कोई जानकारी नहीं है. सबसे अहम बात तो यही है कि अब तक क़त्ल का मकसद भी पूरी तरह साफ़ नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सीसीटीवी फुटेज से क़ातिल पकड़े भी जाएंगे या नहीं, देखिए पीसीआर.