एक कैब चालक की गला घोंट कर हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक आरोपी को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरहत अली और उसकी गर्लफ्रेंड सीमा शर्मा उर्फ असलम खातून के रूप में हुई है. गुरुग्राम से चल कर गाजियाबाद में गायब होनेवाला ये टैक्सी ड्राइवर खुद उसके घरवालों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी एक पहेली बन चुका था. सवाल ये था कि आख़िर रातों-रात वो कहां चला गया? लेकिन जब तक इन सवालों का जवाब मिला, टैक्सी ड्राइवर तीन टुकड़ों में बांटा जा चुका था. आख़िर कैसे हुआ एक जीते-जागते शख्स का ये भयानक हश्र? देखें ये वीडियो.