दिल्ली के बिंदापुर इलाक़े की एक जूस की दुकान में अच्छे बैकग्राउंड से आनेवाली एक महिला ने एक ऐसी चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि जिसकी सीसीटीवी फुटेज देख कर खुद दुकानदार का भी दिमाग़ घूम गया. दरअसल जूस की दुकान पर जूस पीने आई महिला ने दुकान के काउंटर पर सजावट के लिए रखा आम ही चुरा लिया. इस घाटना की पूरी फुटेज जूस की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
In a very strange incident, a woman coming from a good background, was seeing stealing a mango from the juice shop. The whole incident has been captured in the CCTV that was installed in the juice shop. Watch video.