scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: वो मुझे धोखा दे रही है...ऑडियो रिकॉर्ड कर लड़के ने लगा ली फांसी!

PCR: वो मुझे धोखा दे रही है...ऑडियो रिकॉर्ड कर लड़के ने लगा ली फांसी!

दिल्ली में सुसाइड का एक रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है. इस वारदात में सुसाइड करने से पहले एक युवक ने व्हाट्सऐप पर ऑडियो रिकॉर्ड किया है और मरने की वजह बताई है. सुसाइड करने वाले युवक का नाम जितेंद्र सोढ़ी है. लड़के ने अपने ऑडियो क्लिप में कहा है, 'मैं उसके बिना रह ही नहीं सकता था. वो मुझे धोखा दे रही है, लेकिन मैं उसे तकलीफ नहीं दे सकता हूं, इस दर्द से निकलने के लिए मैं खुद को चोट पहुंचा रहा है, मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं.'

A Delhi youth, Jitender Sodhi, committed suicide blaming his girlfriend of betraying him as an audio recorded on WhatsApp. He was in steady relationship with a girl for 10 years. The boy in the audio said, I cannot live without her as she has betrayed me, but I also cannot see her in trouble. Therefore, I am committing suicide. See crime news in PCR.

Advertisement
Advertisement