आपने स्पाइडर मैन को लोगों की जान बचाते देखा होगा, ज़रूरतमंद की मदद करते हुए सुना होगा, लेकिन दिल्ली में स्पाइडर मैन आतंक का दूसरा नाम बन चुका है. वो रात के अंधेरे में आता है और पूरे घर का सामान लेकर छूमंतर हो जाता है. वो अकेला नहीं बल्कि पूरे गैंग के साथ चलता है. आज आपको मिलवाएंगे नए जमाने के स्पाइडर मैन से जो दिल्ली पुलिस के लिए गले की फांस बना हुआ था.