scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: गुरुग्राम के पॉश इलाके में जिस्मफरोशी का अड्डा

पीसीआर: गुरुग्राम के पॉश इलाके में जिस्मफरोशी का अड्डा

गुरुग्राम के पॉश सेक्टर सुशांत लोक फेज 3 की एक शानदार कोठी जिसके आसपास रहने वाले पड़ोसियों को ये लगता था कि इस कोठी को किसी ने किराये पर लिया है और उसमें गेस्ट हाउस चलाया जा रहा है लेकिन काफी दिन से उस कोठी में दिन रात लोग आने-जाने लगे. ये देखकर लोगों को शक हुआ और फिर पुलिस को इसके बारे में बताया गया. जब पुलिस ने उस कोठी पर रेड मारी तो वो भी हैरान रह गई. क्या थी पुलिस की हैरानी की वजह? जानने के लिए देखें विडियो.

Police have busted a sex racket in Gurugram. In Shushant Lok phase 3, Gurugram, it was a magnificent bungalow. People living in the area thought the bungalow was on the lease. But after long time Neighbors suspected strange activities in the house so they informed the police. On complaint, Gurugram Police raided the bungalow. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement