scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: रेव पार्टी पर छापे को लेकर SSP ने खोले कई राज, लोकल पुलिस शक के घेरे में

PCR: रेव पार्टी पर छापे को लेकर SSP ने खोले कई राज, लोकल पुलिस शक के घेरे में

लोकल पुलिस पर शक होने के चलते एसएसपी ने थाने को रेव पार्टी पड़ने वाले छापे के बारे में कोई सूचना नहीं दी. नोएडा के एसएसपी ने अपनी टीम के साथ रेव पार्टी पर दबिश दी. इसमें पुलिस ने 192 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 161 लड़के और 31 लड़कियां हैं. शराब और हुक्का समेत कई तरह के नशे का इंतजाम था. पुलिस के मुताबिक, इससे पहले भी 50 से ज्यादा ऐसी रेव पार्टियों का आयोजन किया जा चुका है, लेकिन लोकल पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं.

Due to the suspicion of local police, the SSP did not give any information about the raid to the police station. Noida SSP confessed to the Rev Party with his team. In this, the police arrested 192 people. It has 161 boys and 31 girls. There were various types of drugs including liquor and hookah. According to the police more than 50 such rave parties have been organized before, but local police have not taken any action on this.

Advertisement
Advertisement