रोहित के रिश्ते खुद अपनी बीवी से अच्छे नहीं थे. यह बात सिर्फ़ रोहित की मां ही नहीं कह रही, बल्कि घर में 15 घंटे तक पति की लाश पड़ी होने के बावजूद बीवी को इसका पता ना होना भी कुछ यही साबित करता है. ऐसे में पुलिस का पहला शक बीवी पर है. लेकिन फिर दूसरा शक भाई पर भी है, क्योंकि पुलिस लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं प्रॉपर्टी के लिए भाई ने ही भाई की जान ले ली?
The mystery behind the death of Rohit Shekhar Tiwari, son on ND Tiwari, is getting murkier by the day. With the mother of Rohit Shekhar, Ujjawla, hitting out at Apoorva(wife of Rohit) and her parents alleging they had their eyes on his property, the case has sent police into a tizzy. Investigation in the case is underway. Watch this report for more details.