दिल्ली के नंदनगरी में दिन दहाड़े दो बदमाशों ने एक कार पर हमला बोल दिया. कई राउंड फायरिंग कर इन बदमाशों ने कार में सवार दो लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया. ये सब भीड़भाड़ वाले हर्श विहार इलाके के एक चौराहे पर हुआ. सीसीटीवी खंगाली गई तो उसमें दो बदमाश पिस्तौल के साथ नजर आए. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले भी अपराधी थे और जिनकी इस गोलाबारी में मौत हुई वो भी गैंगस्टर थे. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस गैंगवार की पड़ताल कर रही है.
Two persons were killed in Nand Nagri, Delhi when two bike borne miscreants fired several rounds of shots at their car in broad daylight. A resident of Nand Nagri, one of the victims, Khurvesh was an alleged bad character. A case has been registered and the police is investigating the case from various angles, including one of a potential gang war.