हरियाणा के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर दिल्ली का युवक संचित रविवार सुबह अपनी सुपर बाइक पर सवार होकर रोमांच लेने के लिए निकला था. 14 लाख रुपए की यह सुपर बाइक हवा को चीरते हुए जा तेज रफ्तार से जा रही थी.