scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: वसंत विहार ट्रिपल मर्डर केस, क्या बिना दुश्मनी के मारे गए बुजुर्ग!

PCR: वसंत विहार ट्रिपल मर्डर केस, क्या बिना दुश्मनी के मारे गए बुजुर्ग!

वसंत विहार की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री उलझ गई है. पुलिस को पता चला है कि कातिलों ने बुजुर्ग दंपति के घर में जिस केयरटेकर नर्स की जान ली, उसे तीस चाकू मारे. यानी कातिल उससे कुछ ज़्यादा ही नफ़रत करते थे. ऐसे में शक की सुई इस नर्स के करीबियों की तरफ़ ही मुड़ गई है. ऐसे में भी अब पुलिस को ये भी शक हो चला कि शायद बुजुर्ग दंपति बेवजह ही कातिलों का शिकार बन गए, क्योंकि अगर वो ज़िंदा बच जाते, तो नर्स के कत्ल का राज़ खुल जाता. पीसीआर में जानें पूरा मामला.

Investigations in Vasant Vihar triple murder case suggested that the killing of an elderly couple and their attendant might have been carried out by a man and a woman known to the attendant. It is also suspected that the accused had come with an intention to harm the nursing attendant, but ended up killing the couple to eliminate witnesses. Watch PCR for more details.

Advertisement
Advertisement