scorecardresearch
 
Advertisement

थाने पहुंचकर खुद को लगाई आग, वो जलता रहा और पुलिस देखती रही

थाने पहुंचकर खुद को लगाई आग, वो जलता रहा और पुलिस देखती रही

पुलिस पर अक्सर जबरन वसूली के इल्जाम लगते रहे हैं और देश की सबसे स्मार्ट समझी जानेवाली दिल्ली पुलिस भी इससे अछूती नहीं है. लेकिन अब दिल्ली के निहाल विहार थाने में एक ऐसी वारदात हुई है जिसने मानों पूरे महकमे की पोल खोल दी है. यहां एक शख्स को जबरन वसूली के लिए पुलिसवालों ने कुछ इतना टॉर्चर किया कि उसने खुद थाने में पहुंच कर आग लगा ली. हैरानी की बात ये रही कि वो थाने में पुलिसवालों के सामने जलता रहा और पुलिस तमाशा देखती रही.

In Nihal Vihar Police station of Delhi, a heart-wrenching incident has come into light. Here, a man set himself on fire in front of the police. According to the sources, the policemen tortured him for the extortion, and distressed by the torture of police, the man took the step. The man was burning in front of the Police and they did not do anything to save him.

Advertisement
Advertisement