जब चाल उलटी पड़ जाए तो क्या होता है? पीसीआर में आज हम बदमाशों की ऐसी ही चालें आपको दिखाने जा रहे हैं जो खुद उन पर भारी पड़ गईं. सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात में बदमाश आए तो बड़े दिलेरी से थे लेकिन सामने वाले ने उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. रोहिणी में एक बुजुर्ग बदमाश पर कुछ ऐसे भारी पड़े कि उसके पांव उखड़ गए और वो मौके से भाग खड़ा हुआ. कुछ ऐसा ही गुड़गांव में बैंक डकैती के लिए आए बदमाशों के साथ हुआ.