शनिवार की सुबह दिल्ली में एक ऐसी मनहूस खबर लेकर आई कि जिसने भी सुना, सन्न रह गया. एक शख्स ने आधी रात अपने पूरे परिवार का क़त्ल कर दिया और वो भी बुरी तरह चाकुओं से गोदकर. घर के मुखिया ने अपने बीवी की भी जान ली और सात साल से लेकर दो महीने की बेटियों की भी, लेकिन एक बाप खुद ही अपने फूल से मासूम बच्चों के लिए क्यों बन गया जल्लाद? आख़िर क्या चल रहा था उसके दिमाग़ में? क्यों हो गया वह हैवान? आज पीसीआर में पड़ताल इसी दहलानेवाले वाकये की.
In Mehrauli of South Delhi, A man has been arrested for allegedly killing his wife and three children by slitting their throats. During investigations police found a note in Hindi and in English in which wrote that he has killed his family, but he not mentioned the reason behind murder. He claims that he has been going through depression. In our show PCR, we will analyze this brutal assassination.