scorecardresearch
 
Advertisement

AAP से गठबंधन पर नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!

AAP से गठबंधन पर नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात नहीं बनी है. कांग्रेस अब दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा है कि दिल्ली में गठबंधन से पीछे हट रही है AAP, हरियाणा पर शर्ते मंजूर नहीं. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पूर्व के प्रस्ताव पर ही गठबंधन मुमकिन है. उन्होंने कहा है कि 18 सीटों से कम पर गठबंधन पर कोई औचित्य नहीं है और सिर्फ दिल्ली में गठबंधन कोई फायदा नहीं है. हालांकि संजय सिंह ने कहा गठबंधन की सम्भावना के द्वार अभी खुले हैं, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व विचार करे.

There is no discussion on the alliance between the Aam Aadmi Party and the Congress in Delhi. Congress will now contest alone in all the seven seats of Delhi. Congress leader PC Chacko has said AAP Backtracked On Alliance, Congress Will Fight On All Seat. On the alliance with Congress, Deputy CM Manish Sisodia said that coalition is possible only on the prior proposal. He has said that there is no justification for the coalition on less than 18 seats or coalition in Delhi only, not useful for us.

Advertisement
Advertisement