केजरीवाल के फिर से संयोजक बनने पर सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो केजरीवाल को तीसरी बार पार्टी का संयोजक बनाने की तैयारी की जा रही है, हालांकि आम आदमी पार्टी का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. पार्टी के संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा दो ही बार पार्टी का संयोजक बन सकता है. तो क्या अरविंद केजरीवाल को संयोजक पद पर बनाए रखने के लिए पार्टी अपना संविधान बदल देगी.
The Aam Aadmi Party is likely to amend its constitution to make way for Arvind Kejriwal to remain the party chief for a third term. The decision is likely to be taken in the meeting of the national council on Saturday.