scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: बीच सड़क चलती बस में लगी आग, हुई पूरी तरह खाक

पोस्टमॉर्टम: बीच सड़क चलती बस में लगी आग, हुई पूरी तरह खाक

दिल्ली के कनॉट प्लेस के नजदीक मंगलवार को एक चलती बस में आग लग गई. आग की लपटों से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी. इस दौरान ड्राइवर ने सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया. वहीं समयपुर बादली इलाके की एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. दूर-दूर तक इलाके में आग का धुआं फैला रहा. इस दौरान आग ने आस-पास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की 30 गाड़यों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

A moving bus caught fire on Tuesday near Connaught Place of Delhi. It is being told that the bus caught fire due to short circuit. During this time the driver rescued all riders. There was a fierce fire in a factory in Timur Bouli area. Whole area was full of smoke. 30 fire brigade had to fight hard to extinguish the fire.

Advertisement
Advertisement