scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल के साथ गठबंधन पर कांग्रेस में मंथन, शीला दीक्षित खिलाफ

केजरीवाल के साथ गठबंधन पर कांग्रेस में मंथन, शीला दीक्षित खिलाफ

दिल्ली में ''आप'' और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं के साथ बैठक की जिसमें नफा नुकसान पर मंथन हुआ. गठबंधन को लेकर कांग्रेस दो खेमों में बंट गई. इस बैठक में  दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल.इस दौरान 5 नेताओं ने गठबंधन के पक्ष में अपनी राय दी, जबकि 6 वरिष्ठ नेताओं ने  गठबंधन के खिलाफ में.  बता दें कि पार्टी का एक धड़ा ''आप'' के साथ गठबंधन को तैयार है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित की टीम गठबंधन के खिलाफ है.

The Delhi unit of Congress party is vertically divided over any alliance with the Aam Aadmi Party, with the leadership leaving the decision to party president Rahul Gandhi.Sources said that four former Delhi Congress presidents, Ajay Maken, Subhash Chopra, Tajdar Babar and Arvinder Singh Lovely favoured an alliance with the Arvind Kejriwal but Delhi Congress president Sheila Dikshit and three working presidents, Devender Yadav, Rajesh Lilothia, and Haroon Yusuf, maintained their stand against the alliance.

Advertisement
Advertisement