कोरोना वायरस के चलते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने 15 मार्च रविवार तक हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में क्लास और एग्जाम तो 31 मार्च तक स्थगित हो गए थे, अब शुक्रवार को प्रशासन की ओर से हॉस्टल खाली करने का आदेश भी आ गया. फिलहाल कैंपस में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन एहतियातन प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है.