scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: BJP के कार्यक्रम से AAP को तकलीफ

पोस्टमॉर्टम: BJP के कार्यक्रम से AAP को तकलीफ

पूरे देश में इस वक्त भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ते तनाव की चर्चा है. पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारत के जांबाज पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने कल छोड़ने का ऐलान किया है. इसे कूटनीतिक तौर पर भारत की जीत माना जा रहा है. आज दिल्ली विधानसभा में चल रहे सत्र में भी पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव की आंच दिखी. तमाम सियासी पार्टियो में इस मुश्किल घड़ी में सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रही है. लेकिन बीच बीच में सियासत का असर भी दिख रहा है. बीजेपी ने आज मेरा बूथ सबसे मजबूत नाम से एक महासंवाद का आयोजन किया. ये कार्यक्रम आम आदमी पार्टी को इतना नागवार गुजरा कि उसने बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया. सीएम से लेकर आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता मोदी के इस कार्यक्रम के विरोध में उतर आए.

Delhi CM Arvind Kejriwal urged PM Narendra Modi to postpone his mega video conference with BJP workers, saying the nation's energy must be spent on getting the IAF pilot back from custody of Pakistan. Modi is slated to have direct dialogue through the world largest video conference with BJP workers, volunteers and others on Thursday, Under the Mera Booth Sabse Mazboot.

Advertisement
Advertisement