दिल्ली में चढ़ते पारे के बीच सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव जैसे ही नतीजे विधानसभा चुनाव में भी न दोहराए जाएं इसके लिए आम आदमी पार्टी जीतोड़ कोशिश में जुटी है. सभी मंत्री और विधायक एक्शन में दिख रहे हैं. कोई बसों का जायजा ले रहा है तो कोई अस्पतालों का. खुद मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों की परेशानियां पूछ रहे हैं लेकिन बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी की कोशिशों को नाकाम करने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने सियासी बिसात इस तरह बिछाई गई है कि आम आदमी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाई जाए.
Delhi will be voting for Assembly Elections in a couple of months. As elections comes closer, political parties are trying to woo voters. Recently Aam Aadmi Party announced free metro and DTC bus rides. On the other hand BJP is also trying to woo voters by offering new scheme. Watch video for details.