दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विरोधी बीजेपी को धराशाई करने के लिए एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार और बदइंतजामी को निशाना बनाया है. अरविंद केजरीवाल अब बीजेपी पर आरोप तो लगा रहे हैं लेकिन उनके निशाने पर अब बीजेपी नेता नहीं है. वो न तो मोदी का नाम ले रहे हैं और न ही दिल्ली बीजेपी के नेताओं का. भ्रष्टाचार के आरोप अब नेताओं से शिफ्ट होकर एमसीडी पर आ गए हैं. विरोध, आरोप और शिकायतों की राजनीति से हटकर केजरीवाल ने इस बार बदइंतजामी और सुशासन का फर्क समझाने का जरिया अपनाया है.