scorecardresearch
 
Advertisement

BJP नेता कपिल मिश्रा का विवादास्पद बयान, बोले- शाहीन बाग में मिनी पाकिस्तान

BJP नेता कपिल मिश्रा का विवादास्पद बयान, बोले- शाहीन बाग में मिनी पाकिस्तान

माहौल चुनावी हो तो मुद्दे खोज खोजकर निकाले जाते हैं. बात विकास और दावों से बनती न दिख रही हो तो सियासत का रुख बदलने में नेता झिझकते नहीं है. आम आदमी पार्टी से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने भी इस चुनावी माहौल में एक विवादास्पद बयान दे दिया. शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर कपिल मिश्रा ने निशाना साधा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि शाहीन बाग जैसे इलाके में मिनी पाकिस्तान बनाया जा रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कपिल मिश्रा ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ो होगा. देखें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement