scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के डर से घरों में दुबके लोग, मॉल-सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना के डर से घरों में दुबके लोग, मॉल-सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस से निपटने के लिये दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक के लिये बंद कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर एलजी से मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिये दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं उनको आइसोलेशन में रखने के लिये पर्याप्त इंतज़ाम किये जा चुके हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना से बचाव के लिये एडवाइज़री जारी की है. सरकारी दफ्तरों, निजी संस्थानों, दुकानों और मॉल जैसे सभी सार्वजनिक स्थानों को रोजाना सैनिटाइज़ करने के आदेश दिये गये हैं.

Advertisement
Advertisement