देश की राजधानी में बदमाशों ने बेटी से छेड़खानी का विरोध करने वाले पिता की बीच सड़क पर जान ले ली थी. जिसके बाद जनता सड़कों पर उतर आई है. कैंडल मार्च, प्रदर्शन और चक्का जाम होने लगा और सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई गई . शोकसभा के लिए 71 गांवों की पंचायत बुलाई गई तो माहौल और गरमा गया. राजधानी के कई इलाकों में तनाव है. लोगों में गुस्सा है. कई जगह पुलिस तैनात की गई है.लेकिन डर इस बात का है कि इस मामले को कहीं सियासी रंग देने की कोशिश न की जाए.
The In a heart wrenching incident, a 51 year old businessman was killed as he took action against the harassment of his daughter. The family members of Dhruv Tyagi protested at the India Gate and demanded justice. At many places in Delhi people came out to the streets, they did candle march, and traffic has been jamed. The Moti Nagar incident of brutal killing of father has forced people to protest on road.