पेड़ हमें हमारे हिस्से की कुछ ताज़ी हवाएं देते हैं. दिन रात ये वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ते रहते हैं. लेकिन हमें इन पेड़ों की अहमियत समझने की फुर्सत नहीं मिलती. जब अथॉरिटी ने 16 हजार पांच सौ पेड़ों को काटने का आदेश दिया तो ये पूरी दिल्ली की सेहत पर खतरा था. पेड़ों को बचाने की मुहिम में जब याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो हाईकोर्ट ने इस मामले को संजीदगी से लिया. चार जुलाई को अगली सुनवाई तक पेड़ों को काटने पर रोक के साथ साथ कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अपनी याचिका में संशोधन करने का आदेश भी दिया. कोर्ट ने कहा कि याचिका में ट्री अथॉरिटी के उस आदेश को भी चैलेंज किया जाना चाहिए जिसमें इन पेड़ों को काटने का आदेश दिया गया था. दिल्ली सरकार के वन मंत्रालय ने भी कोर्ट से गुजारिश की कि उन्हें भी इस मामले में पार्टी बनाया जाए जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.