निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर कानूनी पेंच में उलझ गयी है. निर्भया मामले में जिन लोगों को फांसी दी जानी है उनमें से एक मुकेश ने दया की गुहार लगाई है और याचिका गृह मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी और इसकी पूरी तैयारी भी हो चुकी है. दया याचिका फिलहाल गृह मंत्रालय के पास है और राष्ट्रपति के पास भेजी जानी है. निर्भया के गुनहगारों की फांसी टल जाने पर देखें क्या कहना है निर्भया के माता- पिता का.